VIDEO : शराबबंदी और सुरक्षा को लेकर सड़कों पर उतरी महिला कांग्रेस - Latest News India Breaking News Chattisgarh India and World News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, October 26, 2018

VIDEO : शराबबंदी और सुरक्षा को लेकर सड़कों पर उतरी महिला कांग्रेस

मोराबादी गांधी प्रतिमा से गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में महिला कांग्रेसियों ने शराब बंदी और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर हल्ला बोला और मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए सड़कों पर उतरी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले कैम्प जेल भेज दिया. पुलिस के इस कार्रवाई से महिला कोंग्रेसियों में आक्रोश साफ तौर पर नज़र आया. महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में महिलाओं की स्थिति काफी दयनीय है.बिना वजह निर्दोष महिलाओं की हत्या, दुष्कर्म जैसे अपराधों को लेकर महिला कांग्रेस ने सरकार की आलोचना की कि उसके महिला सुरक्षा को लेकर सारे दावे झूठे हैं. महिला कांग्रेस नेत्रियों का कहना था कि शराब को वजह से रोजाना प्रदेश में किसी न किसी की जान जाती है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि शराब की वजह से अपराध का ग्राफ भी बढ़ता है लेकिन सरकार खुद शराब बेच गलत संदेश दे रही है. महिला कांग्रेसियों को एसएसपी आवास के पास हिरासत में लिया गया जहां से इन्हें होटवार स्थित कैम्प जेल भेज दिया गया। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी महिला कांग्रेस की गिरफ्तारी की सूचना पाकर पहुंचे जहां उन्होंने जमकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2O62RV5

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages