पेइचिंग/वाशिंगटनएक दस्तावेज में खुलासा हुआ है कि इस साल स्पेस में दो बड़े हादसे वैज्ञानिकों की सूझबूझ से टल गए। संयुक्त राष्ट्र में चीन ने कुछ दस्तावेज पेश किए हैं जिनमें इन संभावित टक्करों के बारे में जानकारी दी गई है। दस्तावेज में चीन ने शिकायत की है कि दो बार उसका स्पेस स्टेशन एलन मस्क के स्टारलिंक प्रोग्राम के साथ टकराने से बाल-बाल बचा। पहली बार यह टक्कर 1 जुलाई और दूसरी बार 21 अक्टूबर को होने वाली थी। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद चीनी नागरिक टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क से काफी नाराज हैं। कई लोगों ने एलन मस्क पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जमकर निशाना साधा है। यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस फॉर आउटर स्पेस अफेयर्स की वेबसाइट एक रिपोर्ट में चीन ने कहा कि चीनी स्पेस स्टेशन को इन टक्करों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने पड़े। हालांकि चीन की इन शिकायतों की पुष्टि होना अभी बाकी है। फिलहाल स्पेसएक्स ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं दी है। सैटेलाइट को बताया अमेरिका का स्पेस हथियारचीनी नागरिकों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर जमकर मस्क के खिलाफ नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा कि स्पेसएक्स के स्टारलिंक सैटेलाइट सिर्फ कचरा हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने इसे अमेरिका के स्पेस हथियार करार दिया। पृथ्वी की कक्षा सैटेलाइट और दूसरी तरह के मलबे से भरी हुई है जो स्पेस स्टेशन, मौजूदा सैटेलाइट और स्पेस टेलिस्कोप के लिए बड़ा खतरा हैं। वैज्ञानिक लगातार देशों से इसका आंकड़ा साझा करने के लिए कह रहे हैं ताकि भविष्य की संभावित टक्करों से बचा जा सके। इंटरनेट स्पीड की दुनिया में क्रांति लाएगा 'स्टारलिंक'साल 2022 में स्टारलिंक के इंटरनेट का काम पूरी दुनिया में फैलने की उम्मीद है। इसकी स्पीड 50 एमबीपीएस से लेकर 150 एमबीपीएस तक हो सकती है। स्टारलिंक के सैटेलाइट धरती से ज्यादा नजदीक हैं, इसलिए इंटरनेट की स्पीड तेज होगी। यह सेवा उन इलाकों में ज्यादा कारगर होगी जहां आम इंटरनेट सेवा काम नहीं करती है या स्पीड स्लो है। स्पेसएक्स इंटरनेट स्पीड को 300 एमबीपीएस तक ले जाने की तैयारी में है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3sIkylP
No comments:
Post a Comment