इस्लामबाद तालिबान ने दावा किया है कि उसने विद्रोहियों के गढ़ पर कब्जा जमा लिया है। तालिबान के तीन सूत्रों दावा किया है कि इस्लामिक मिलिशिया ने शुक्रवार को काबुल के उत्तर में पंजशीर घाटी पर कब्जा कर लिया है। इसी के साथ अफगानिस्तान में तालिबान विरोधियों का आखिरी किला भी ढह गया है। हालांकि, तालिबान के इस दावे की पुष्टि नहीं तो सकी है। तालिबान कमांडर ने पंजशीर पर कब्जे का दावा किया तालिबान के एक कमांडर ने कहा कि सर्वशक्तिमान अल्लाह की कृपा से, हम पूरे अफगानिस्तान के नियंत्रण में हैं। संकट पैदा करने वालों को हरा दिया गया है और पंजशीर अब हमारे कब्जे में है। इससे पहले भी तालिबान ने दावा किया था कि उसके लड़ाकों ने पंजशीर के काफी बड़े हिस्से पर अपना कब्जा कर लिया है। तब पंजशीर के लड़ाकों ने इस दावे को खारिज कर दिया था। अमरुल्लाह सालेह ने वीडियो जारी कर दी सफाई इस बीच अफगानिस्तान के अपदस्थ उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने वीडियो जारी कर कहा है कि वे कहीं नहीं भागे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में उनके घायल होने और पंजशीर से भागने की अफवाह फैलाई जा रही है। हालांकि, मैं अब भी पंजशीर में अपने लोगों के साथ हूं और लगातार बैठकें कर रहा हूं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम एक मुश्किल स्थिति में हैं। हम तालिबान द्वारा आक्रमण को झेल रहे हैं। सालेह के बेटे बोले- तालिबान का दावा झूठा उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि प्रतिरोध जारी है और जारी रहेगा। मैं यहां अपनी मिट्टी के साथ, अपनी मिट्टी के लिए और इसकी गरिमा की रक्षा के लिए हूं। उनके बेटे, इबादुल्ला सालेह ने मैसेज भेजकर इस बात से इनकार किया कि पंजशीर तालिबान के कब्जे चला गया है। उन्होंने कहा कि नहीं, यह झूठ है। पंजशीर बना तालिबान के लिए बड़ा नासूर जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण किया है, तभी से पंजशीर घाटी में विद्रोही लड़ाके जुटना शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें सबसे ज्यादा संख्या अफगान नेशनल आर्मी के सैनिकों की है। इस गुट का नेतृत्व नॉर्दन एलायंस ने चीफ रहे पूर्व मुजाहिदीन कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद कर रहे हैं। उनके साथ पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह और बल्ख प्रांत के पूर्व गवर्नर की सैन्य टुकड़ी भी है। पंजशीर पर कहर बरपा रहा तालिबान अफगान मीडिया के मुताबिक, तालिबान के लड़ाके पिछले तीन दिनों से पंजशीर पर लगातार हमले कर रहे हैं। गुरुवार को भी तालिबान ने पंजशीर में रॉकेट की बरसात की है। बताया जा रहा है कि इस हमले में विद्रोही बलों को भारी नुकसान भी पहुंचा है, लेकिन उन्होंने घुटने टेकने से इनकार किया है। ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि इन हमलों में तालिबान के सैकड़ों लड़ाके मारे गए हैं, जबकि इससे दोगुने घायल हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2WLwR3e

No comments:
Post a Comment