तमिलनाडु के सीरो सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा, 66% आबादी में मिली कोविड एंटीबॉडी - Latest News India Breaking News Chattisgarh India and World News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, July 31, 2021

तमिलनाडु के सीरो सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा, 66% आबादी में मिली कोविड एंटीबॉडी

चेन्नैतमिलनाडु में जुलाई में तीसरे क्रॉस सेक्शनल सीरो सर्वे () में 26 हजार से अधिक लिए गए सैंपलों से पता चलता है कि कम से कम 66.2 फीसदी आबादी में कोविड की एंटीबॉडी डिवेलप हो गई है। इसी वायरस के कारण कोविड-19 होता है। 26,610 नमूनों में से 17,624 में कोविड के खिलाफ आईजीजी (इम्यूनोग्लोबुलिन जी) प्रतिरोधी क्षमता विकसित हुई है। राज्य में सीरो इंटेंसिटी जहां 66.2 फीसदी रही, वहीं सबसे ज्यादा सीरो पॉजिटिविटी विरुधुनगर जिले में 84 फीसदी थी। जबकि पश्चिम तमिलनाडु के इरोड में सबसे कम 37 फीसदी रही। राज्य के 888 क्लस्टर में जन स्वास्थ्य और एहतियाती चिकित्सा निदेशालय की तरफ से कराए गए सीरो सर्वे में यह जानकारी सामने आई। अक्टूबर 2020 में सीरो पॉजिटिविटी रेट 31 पर्सेंट थी इसे शनिवार को राज्य के चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री सुब्रमण्यन ने प्रधान स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे. राधाकृष्णन और जन स्वास्थ्य और एहतियाती चिकित्सा निदेशक डॉ. टी. एस. सेल्वाविनयांगम की मौजूदगी में जारी किया। पहले कराए गए सीरो सर्वे में अक्टूबर/नवंबर 2020 में सीरो पॉजिटिविटी रेट 31 फीसदी थी जबकि अप्रैल 2021 में दूसरे सर्वेक्षण में यह 29 फीसदी थी। इसने कहा कि तीसरे सर्वे में 66.2 फीसदी सीरो पॉजिटिविटी सामने आने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें तमिलनाडु में कोविड-19 की दूसरी लहर के कम होने के दौरान कराया जाना भी एक कारण हो सकता है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2TM7OeN

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages