कथित रूप से भूख से मरे भूखल घासी की बेटी राखी ने भी दम तोड़ा, छह महीने में तीसरी मौत - Latest News India Breaking News Chattisgarh India and World News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, September 3, 2020

कथित रूप से भूख से मरे भूखल घासी की बेटी राखी ने भी दम तोड़ा, छह महीने में तीसरी मौत

बोकारो झारखंड के बोकारो जिले के कसमार प्रखंड अंतर्गत करमा पंचायत अंतर्गत शंकरडीह गांव में रहने वाले भूखल घासी की कथित रूप से 6 मार्च को भूख से मौत हो गई थी। छह महीने के छोटे से अंतराल में ही भूखल घासी के पुत्र और अब बेटी की मौत की भी कथित रूप से भूख से होने की खबर है। घटना को लेकर सभी स्तब्ध है। हालांकि जिला प्रशासन ने भूखल घासी की बेटी की मौत बीमारी के कारण होने की बात कही है। दूसरी तरफ प्रदेश बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने इस घटना के विरोध राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन का निर्णय लिया है। छह महीने में परिवार के तीन सदस्यों की मौतभूखल घासी की 12 वर्षीय बेटी राखी कुमारी की मौत सोमवार देर रात को हो गई, इससे पहले 6 मई को भूखल घासी के 20 वर्षीय बेटे नितेश घासी की भी मौत हो गयी थी। छह महीने में परिवार के तीन सदस्यों की मौत की घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। इससे पहले भूखल घासी की मौत 6 मार्च को होने पर विपक्षी ने विधानसभा में भी सरकार को घेरने का काम किया था। उपायुक्त ने घांसी के परिजन से मुलाकात की राखी घांसी की मौत की खबर के बाद गुरुवार को जिले के उपायुक्त राजेश कुमार भी दिवंगत भूखल घांसी के घर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि राखी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया, जहां मलेरिया व खून की कमी की बात बतायी गयी। बाद में राखी पूरी तरह स्वस्थ होकर घर भी वापस लौट आयी थी, लेकिन फिर अचानक उसकी मौत हो गयी। जिला प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि उपायुक्त के निर्देश पर जब स्व. घासी के घर का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि घर में प्रयाप्त राशन मौजूद है। खाने की कमी नहीं है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि राखी की मृत्यु भूख से नहीं, बल्कि ब्लड लेवल का कम हो जाना रहा होगा। उपायुक्त ने स्व. घांसी के परिवार के नाम से अम्बेडकर आवास और अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। बीजेपी एससी मोर्चा का सभी जिला मुख्यालयों में 4 को प्रदर्शनबीजेपी एससी मोर्चा की ओर से भूख से मौत की घटना के खिलाफ 4 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है। मोर्चा के अध्यक्ष सह विधायक अमर बाउरी ने भूखल घासी के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा भी उपलब्ध कराने की मांग की है।


from Jharkhand झारखंड News, Jharkhand News in Hindi,झारखंड समाचार, खबरें https://ift.tt/2GpOcG9
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages