एक दिन में 79 हजार कोरोना संक्रमित, भारत में टूटा अमेरिका का खौफनाक रेकॉड - Latest News India Breaking News Chattisgarh India and World News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, August 29, 2020

एक दिन में 79 हजार कोरोना संक्रमित, भारत में टूटा अमेरिका का खौफनाक रेकॉड

अमित भट्टाचार्य, नई दिल्लीकोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी भारत में बेहद खतरनाक होती दिख रही है। देश में शनिवार को लगभग 79,000 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना पॉजिटिव के मामले 35 लाख को पार कर गया है। पिछले एक हफ्ते में भारत में मामलों में बढ़ोतरी और भी तेज हुई है। देश में पिछले 7 दिनों में 4,96,070 मामले सामने आए हैं। इस तरह से पिछले 7 दिनों में औसत 70,867 केस सामने आए हैं। यह दुनिया में सात दिनों की अवधि के दौरान दर्ज की गई सबसे अधिक संख्या है, जो जुलाई के उत्तरार्ध में यूएस की सबसे खराब स्पाइक्स से अधिक है। किसी एक प्रदेश की बात करें तो शनिवार को सबसे अधिक महाराष्ट्र में 16,867 मामले सामने आए हैं। यह 26 अगस्त को दर्ज किए गए राज्य के पिछले 14,888 से अधिक है। अन्य राज्यों के साथ भी कुछ ऐसा ही है। आंध्र प्रदेश (10,548, लगातार चौथे दिन 10 हजार से अधिक), कर्नाटक (8,324, पिछले पांच दिनों में 8 हजार से अधिक), तमिलनाडु (6,352) और उत्तर प्रदेश (5,684) में सबसे अधिक मामले सामने आए। तमिलनाडु में 29 जुलाई के बाद पहली बार पॉजिटिव केस 6,000 को पार दर्ज किए गए। हाल के दिनों में बढ़ते मामलों के साथ, सक्रिय मामलों के पूल में तेजी देखी गई है। पिछले चार दिनों में सक्रिय मामलों में लगभग 49,000 की वृद्धि हुई है, जो कुल 7,66,226 है। खौफ के बीच पॉजिटिव बातराज्य सरकारों के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को रिकवरी 64,681 रही, जबकि ठीक हुए लोगों की संख्या 27,06,861 हो गई है। वायरस से शनिवार को 945 मौतें दर्ज की गई थी, जो पांच दिनों में पहली बार 1,000 से नीचे रही। महाराष्ट्र में 16,867 केस सामने आए, जिसने 26 अगस्त को दर्ज किए गए 14,888 मामलों को पीछे छोड़ दिया। यही नहीं, प्रदेश में लगातार तीसरे दिन राज्य ने 300 (328) से अधिक मौतें हुईं। यहां अब तक कुल 24,103 मौतें दर्ज की गई। तमिलनाडु में 87 मौतें हुईं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक केसराज्य के स्वास्थ विभाग के मुताबिक, पिछले 25 घंटे में 16867 नए केस के साथ कुल मरीजों की संख्या अब 764281 हो गई है। एक दिन में 328 मरीजों की मौत भी हुई है। अभी तक राज्य में कोरोना के कुल 24103 मरीजों की जान जा चुकी है। शनिवार को 11,541 मरीज ठीक हुए, जिन्हें अब अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। महाराष्ट्र में अभी तक कुल 554711 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कोरोना के ऐक्टिव केस की संख्या 185131 बची है। राजधानी मुंबई में दिन में संक्रमण के 1,432 नए मामले सामने आए और 31 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना के 1954 नए मामलेदिल्ली में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1954 नए मामले आए हैं और संक्रमण दर भी बढ़कर 8.88 हो गई है। संक्रमण दर में बीते एक दिन में एक फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं एक्टिव केस भी अब 14 हजार से ज्यादा हो गए हैं। एक्टिव केस का प्रतिशत बढ़कर 8.19 हो गया है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1449 मरीज ठीक हुए हैं और इस दौरान 15 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में रोज बढ़ रहे हैं हजार से ज्यादा मरीजहरियाणा में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। एक सप्ताह पहले 22 अगस्त को 53290 केस थे, वहीं शनिवार की शाम तक 60,596 केस हो गए। एक हजार से ज्यादा केस रोजाना आ रहे हैं। रिकवरी रेट 82.04 प्रतिशत है। 49710 मरीज ठीक होकर अपने अपने घरों को जा चुके हैं। अब तक करीब 700 लोगों की मौत हो चुकी है। हैरानी के बात ये है कि नूंह, में जहां शुरू में सबसे ज्यादा कोरोना के केस मिले थे, वह अब सबसे अच्छी हालत में है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YN62t5

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages