VIDEO : हजारीबाग से लेकर पलामू तक लोगों ने खेला रंग-गुलाल, दीं होली की शुभकामनाएं - Latest News India Breaking News Chattisgarh India and World News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, March 22, 2019

VIDEO : हजारीबाग से लेकर पलामू तक लोगों ने खेला रंग-गुलाल, दीं होली की शुभकामनाएं

होली को लेकर हजारीबाग में चारों तरफ उत्साह का वातावरण दिखा. यहां एक तरफ जहां होली को लेकर बाजार सज गए हैं और लोग खरीदारी में जुटे हैं तो दूसरी तरफ विभिन्न जगहों पर होली मिलन समारोह के आयोजन किए जा रहे हैं. सभी भेदभाव भुलाकर लोग एक दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं और होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं स्थानीय व्यंजन का भी जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. इतना ही नहीं होली में फगुआ के गीत और डीजे गानों पर कलाकार भी लोगों को जमकर डांस करा रहे हैं. दूसरी ओर पलामू भी होली मिलन समारोह के आयोजन पर लोगों ने जमकर मस्ती की. पलामू में होली का हुडदंग शुरु हो गया है जहां एक ओर वि‌भिन्न संगठनों के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. पलामू पत्रकार परिषद के लोगों ने भी मेदिनीनगर भवन में पारंपरिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें स्थानीय लोकगीत कलाकारों ने होली के सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किए. मौके पर परिषद के सदस्य होली के गीतों में झुमते हुए नजर आए. इस अवसर पर पुलिस की बाजारों में विशेष सतर्कता नजर आई. बाजारों में भीड़ नियंत्रण में भी पुलिस सहयोग करती दिखी. ( हजारीबाग से राकेश व पलामू से नीलकमल की रिपोर्ट )

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2WcOHpw

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages