मध्य प्रदेश के आगर मालवा में शरारती बंदर द्वारा एक कुत्ते को परेशान करने का वीडियो सामने आया है. घर के बाहर बंधे एक कुत्ते को छकाते हुए इस शरारती बंदर का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक वीडोयो सुसनेर इलाके का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल मुंह के इस बंदर ने कुत्ते को जमकर परेशान किया. कुत्ता बंधा होने के कारण भाग नहीं पा रहा था, जबकि बंदर बार-बार कुत्ते के गले में बंधे चेन को पकड़कर अपनी ओर खींच रहा था. इस दौरान कुत्ते-बंदर का खेल देखने के लिए आस-पास लोगों की भीड़ जुट गई.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2ur6bTi

No comments:
Post a Comment