चुनावी फंड जुटाने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार तय कीमत से ज्यादा दर पर शराब बेच रही है. इसके जरिए हर महीने 180 से 200 करोड़ रुपए की अवैध कमाई की जा रही है. यह आरोप भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा ने लगाया है. विधायक शर्मा ने बताया कि प्रदेश में शराब की 650 दुकानें संचालित हो रही है जहां बेची रजा रही शराब में एमआरपी में 10 से 20 रुपये ज्यादा लिया जा रहा है. एक शराब दुकान का अवैध कलेक्शन एक लाख रुपये से ऊपर है. इस तरह से प्रदेश में 650 दुकानें के लिहाज से हर दिन छह करोड़ रुपये का अवैध कलेक्शन किया जा रहा है.from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2XZyEgR

No comments:
Post a Comment