झारखंड के बोकारो ज़िले में एक युवक अपराधियों के कहर का शिकार बन गया जब उसे कुछ लोगों ने चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. मामले के मुताबिक 27 वर्षीय युवक शिवा लोहार मज़दूरी का काम करता था. मृतक शिवा की बीवी का कहना है कि कत्ल की पिछली रात एक चोर उनके घर में चोरी के इरादे से दाखिल हुआ था जिसे पकड़ने के लिए शिवा उसके पीछे भागा था. इसके बाद अगली सुबह शिवा की लहूलुहान लाश गली में पड़ी मिली. लेकिन कहानी में बीवी भी शक के घेरे में है. देखें तफ्तीश.from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2LrIa6m

No comments:
Post a Comment