VIDEO: एक ऐसी परंपरा जिसमें योद्धाओं ने एक-दूसरे पर छोड़े अग्निबाण - Latest News India Breaking News Chattisgarh India and World News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, November 11, 2018

VIDEO: एक ऐसी परंपरा जिसमें योद्धाओं ने एक-दूसरे पर छोड़े अग्निबाण

मध्यप्रदेश के गौतमपुरा में दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर शहर में परंपरागत हिंगोट युद्ध का आयोजन किया गया.जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. आस्था और परम्परा के नाम पर होने वाले इस हिंगोट युद्ध में दोनों ओर से जमकर अग्निबाण चले. हिंगोट युद्ध के दौरान 27 से ज्यादा लोग घायल हुए. परंपरागत हो रहे इस युद्ध बनाम खेल का ना कोई आयोजक है और ना ही कोई प्रयोजक. फिर भी हजारों की तादाद में इस युद्ध के रोमांच को देखने देश भर से लोग यहां आते हैं.बता दें कि चुनावी आचार संहिता के चलते पहले हिंगोट युद्ध में प्रशासनिक रोड़े नजर आ रहे थे. लेकिन कुछ दिनों पहले हिंगोट योद्धाओं ने प्रशासन को चेतावनी दी थी, कि अगर हिंगोट नहीं, तो वोट नहीं, उसी को लेकर प्रशासन ने युद्ध की अनुमति दी और आखिरकार प्रशासन पर परंपरा भारी रही और इस युद्ध की पूरी तैयारियां प्रशासन ने जुटाई. जिसकी देखरेख के लिए 400 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को बुलाया गया और इस परंपरा का निर्वाह किया गया.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2qB5tAX

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages