
गाडरवारा सीट सामान्य वर्गे के लिए है. ये इलाका किसानों के नाम पर राजनीति के लिए पहचाना जाता है. हाल ही मे हुआ एनटीपीसी का किसान आंदोलन इसका एक प्रमुख उदाहरण है. इस विधानसभा क्षेत्र मे एनटीपीसी प्लांट की स्थापना विकास की आस को लेकर की गई थी लेकिन आज उसकी के नाम पर कई किसान रो रहे हैं. गाडरवारा विधान सभा क्षेत्र से वर्तमान में भाजपा से गोविंद सिंह पटेल विधायक हैं. इससे पहले वो 2003 में पहली बार विधायक चुने गए थे. 2003 से कांग्रेस और भाजपा ने यहां अपने एक ही प्रत्याशी पर दांव खेला है. कांग्रेस की ओर से साधना स्थापक ही चुनाव लड़ते चली आ रहीं हैं. 2008 में वो यहां से जीती थीं.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2psPggW
No comments:
Post a Comment