पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के मंदार्मानी बीच पर तैरती हुई एक डॉल्फिन आ पहुंची. इसके बाद उसे देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ लग गई. इस दौरान लोग डॉल्फिन के साथ सेल्फी लेने लगे और डॉल्फिन को पकड़ने का प्रयास करने लगे. खबरों के मुताबिक ये वाकया बीते शनीवार का है, जब समंदर में तेज लहरें चल रही थी, उसी समय एक डॉल्फिन पानी की तेज धारा के साथ बहते हुए किनारे की तरफ आ गई. जब लोगों की नजर उसपर पड़ी तो लोग उसके साथ सेल्फी लेने लगे. वहीं जब मछुआरों ने देखा कि लोग डॉल्फिन को परेशान कर रहे हैं तो उन्होंने डॉल्फिन को लोगों से बताया और गहरे संमदर में ले जाकर छोड़ दिया.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Pp4Qph

No comments:
Post a Comment