छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया में जंग फिर से छिड़ गई है. इस बार जहां बीजेपी ने पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को टारगेट करते हुए उनके हर एक ट्वीट को चुटकुला की संज्ञा दी है. वहीं बघेल ने सीधे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को निशाने पर लेते हुए उन्हें दारू वाले बाबा करार दिया है. दरअसल, यह लड़ाई तब शुरू हुई जब बीजेपी ने भूपेश बघेल के बारे में एक कार्टून फिल्म बनाकर कहा था कि "ट्विटर बाबा को आज कल सपने बहुत आते हैं." इसके जवाब में भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा था कि "दारू वाले बाबा के जवाब में ट्विटर बाबा नॉट बैड." इसी के जवाब में बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने बघेल को टारगेट करते हुए कहा कि "पीसीसी अध्यक्ष की कॉमेडी ट्वीट देखकर तो लग रहा है जोर का झटका धीरे से लगा है."from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2sFS0J4

No comments:
Post a Comment