बिहार के बक्सर ज़िले में 12 साल के एक बच्चे के अपहरण के मामले ने हत्या के मामले का रूप ले लिया है. अगवा किए गए इस बच्चे की हत्या किए जाने की खबर जब परिजनों के पास पहुंची तो पूरे इलाके में कोहराम मच गया और लोग सड़कों पर उतर आए. कहानी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले राकेश राय का बेटा शशांक अपने परिवार के साथ बक्सर अपने ननिहाल आया हुआ था. घर के बाहर खेल रहे शशांक को 8 जून को अज्ञात लोग अगवा कर ले गए. शशांक के गायब होने के बाद घर में तनाव पैदा हो गया और आसपास तलाश करने पर भी शशांक की कोई खबर नहीं मिलने पर पुलिस में रिपोर्ट दी गई. शशांक की तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में एक बच्चे की लाश मिली है. लाश की शिनाख्त की गई तो यह शशांक ही था. इस खबर के बाद बक्सर में उसके परिजन और इलाके के तमाम लोग अपराध के विरोध में सड़कों पर उतर आए. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2HLD1Tg

No comments:
Post a Comment